“छत्तीसगढ़ वॉच” ने मनाया गौरवशाली 15वां स्थापना दिवस..मुख्यमंत्री साय बोले – मीडिया लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ
रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल में शुक्रवार 19 जुलाई को “दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच” का 15वां स्थापना दिवस अत्यंत गरिमामय और भव्य रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव सहित अनेक प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। कार्यक्रम में मीडिया के प्रति जनविश्वास, पत्रकारिता की भूमिका, राज्य की विकास नीतियों तथा निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री श्री साय ने “छत्तीसगढ़ वॉच” की पत्रकारिता को समाज की आवाज बताते हुए कहा, “बीते 15 वर्षों में यह अखबार शोषितों की आवाज बना है और सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया है।” उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए इसकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक, खनिज और कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रदेश में 6.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। “बस्तर अब नक्सलमुक्ति की दिशा में अग्रसर है, और वहाँ निरंतर विकास व सुरक्षा के प्रयास चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” विजन डॉक्युमेंट राज्य को आर्थिक दृष्टि से समृद्ध बनाएगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक श्री रामावतार तिवारी ने अखबार की 15 साल की यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक अखबार नहीं, जनआवाज का सशक्त माध्यम है। उन्होंने डिजिटल संस्करण ‘खबर चालीसा’ की सफलता और सोशल मीडिया पर जनता की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की। श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री साय की सराहना करते हुए कहा, “हमारे मुख्यमंत्री में एक आम छत्तीसगढ़िया की सादगी और प्रतिबद्धता झलकती है।”
कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहां है कि “छत्तीसगढ़ वॉच का सफर एक कठिन दौर संघर्ष और परिश्रम भरा रहा है”
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय निवेश को बढ़ावा देने के लिए देशभर में उद्योगपतियों से संवाद कर रहे हैं। “राज्य में उद्योगों के माध्यम से रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं।” वहीं, सीएसआईडीसी अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नीतियों ने देशभर के निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है।
समारोह में पत्रकारिता, समाजसेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 12 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें स्नेहा गिरपुंजे, प्रमोद द्विवेदी, ममता शर्मा, अनुज गोयल, प्रकाश शर्मा, अंजलि अग्रवाल, संतोष राय सहित अन्य शामिल थे। मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानितजनों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
इस गरिमामयी आयोजन में विधायक अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, अमरजीत छाबड़ा, चंद्रशेखर साहू, लाभचंद बाफना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और छत्तीसगढ़ वॉच की टीम उपस्थित रही।