Aaj Ka Panchang 17 July 2025: दैनिक पंचांग के अनुसार आज 17 जुलाई, गुरुवार का दिन है. आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. पंचांग के मुताबिक लेकिन आज दिन भर पंचक का भी साया और भद्रा काल भी रहेगा. आइए जानते हैं, कैसी रहेगी राहुकाल की स्थिति और दिनभर के शुभ व अशुभ मुहूर्त के बारे में. यहां पढ़ें पूरा पंचांग.
आज का पंचांग- 17 July (Aaj Ka Panchang)
तिथि
सप्तमी – 07:08 पी एम तक
आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय : 05: 34 ए एम
सूर्यास्त का समय : 07: 20 पी एम
चंद्रोदय का समय: 11:30 पी एम
चंद्रास्त का समय : 10:46 ए एम
नक्षत्र :
रेवती – 03:39 ए एम, जुलाई 18 तक