रायपुर। आगामी 19 और 20 जुलाई को सिंधु पैलेस, रायपुर में “मृगनयनी – सावन स्पेशल प्रदर्शनी” का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन (छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की इकाई) द्वारा किया जा रहा है।
यह प्रदर्शनी महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहित करने का एक सुंदर प्रयास है। इसमें 50 से अधिक आकर्षक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें फैशन, होम डेकोर, हैंडमेड उत्पाद, राखियाँ, सौंदर्य सामग्री, सावन स्पेशल थीम्स और कई अन्य घरेलू उत्पाद शामिल होंगे।
विशेष आकर्षण के रूप में सावन झूला, बम्पर हाउस, स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड, लकी ड्रा, गेम्स और मनोरंजन की अनेक गतिविधियाँ रखी गई हैं, जिससे यह प्रदर्शनी पूरे परिवार के लिए एक यादगार अनुभव बनेगी।
इस आयोजन की संग्रक्षिका अनीता अग्रवाल हैं, तथा जिला अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजिका संतोष धनोडिया और सीता अग्रवाल हैं, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस संबंध में जानकारी रायपुर जिला की डॉ. नेहा अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई।
रायपुरवासियों से अपील की गई है कि वे परिवार सहित इस आयोजन में शामिल होकर सावन के इस पारंपरिक और रंगारंग उत्सव का आनंद लें।