क्राइम वॉच

मोहर्रम सवारी में बाधा डालने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Share this

मोहर्रम सवारी में बाधा डालने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

बिलासपुर।मोहर्रम के अवसर पर आयोजित धार्मिक सवारी में अशांति फैलाने और दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने की नीयत से बाधा डालने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय नगर निवासी मोहम्मद मुस्तकीम ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 जुलाई की सुबह लगभग 4 बजे तैबा चौक तालापारा से खपरगंज की ओर सुन्नी समाज की मोहर्रम सवारी गश्त कर रही थी। सवारी जब खपरगंज ईमामबाड़ा के पास पहुंची, उसी दौरान खपरगंज निवासी सुहैल खान अपने साथियों समीर खान, जुनैद खान और जुबैद खान के साथ पहुंचा और धार्मिक जुलूस को रोकते हुए अश्लील गालियाँ देने लगा।

आरोप है कि उपद्रवियों ने सवारी में लगे चांदी के नाल को खींचकर धार्मिक प्रतीकों का अपमान किया और जुलूस में शामिल महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर सवारी को अपवित्र करने के उद्देश्य से नाली का गंदा पानी और गोबर डालने की कोशिश की गई। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आई और तत्काल दबिश देकर मुख्य आरोपी सुहैल उर्फ सोहेल खान, मोहम्मद समीर रज़ा एवं जुनैद रज़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, महिलाओं के साथ अभद्रता करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसे गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत निगरानी की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *