बिलासपुर वॉच

रेलवे मजदूर कांग्रेस में डी के स्वाइन जोनल अध्यक्ष निर्वाचित, महामंत्री पितांबर लक्ष्मीनारायण पुनः नियुक्त

Share this

रेलवे मजदूर कांग्रेस में डी के स्वाइन जोनल अध्यक्ष निर्वाचित, महामंत्री पितांबर लक्ष्मीनारायण पुनः नियुक्त

बिलासपुर/यु मुरली राव– नागपुर में आयोजित दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन में रेल कर्मचारियों के हितों के लिए कई प्रस्ताव पारित किया गया, अधिवेशन में 24 केन्द्रीय पदाधिकारी भी चूने गए जोनल अध्यक्ष डी के स्वाइन व महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण निर्वाचित हुए, जोनल अध्यक्ष डी के स्वाइन पूर्व जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी के इस्तीफे से खाली हुए पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए है, नवनिर्वाचित जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव व मीडिया प्रभारी गोपी राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की नागपुर में रेलवे मजदूर कांग्रेस के इस अधिवेशन में बिलासपुर, नागपुर, रायपुर के डेलीगेट, जनरल काउंसिल मेंबर, केन्द्रीय पदाधिकारी शामिल हुए हैं, प्रथम दिवस 02 जुलाई को खुला अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर आदित्य कुमार, विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक नागपुर दीपक कुमार गुप्ता, सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुंबई के अध्यक्ष प्रवीण बाजपेई, वेस्ट सेंट्रल रेलवे संघ के महामंत्री अशोक शर्मा की उपस्थिति रही सभा को सभी अतिथियों ने संबोधित किया, रेल मजदूर नेता अशोक शर्मा व प्रवीण बाजपेई की प्रभावशाली दमदार संबोधन ने खुब तालियां बटोरी, 03 जुलाई द्वितीय सत्र सम्मेलन में रेल कर्मचारियों के हित में प्रमुख प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें प्रमुख प्रस्ताव :- ओल्ड पेंशन स्कीम पेंशन की बहाली वर्तमान युपीएस के प्रस्ताव को ना मंजूर करना, सेफ्टी से जुड़े रेलवे के खाली पदों को तत्काल भरना सभी प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल में वीआईपी रेस्ट हाउस में कर्मचारियों को बुक करने का अधिकार दिलाना, अनुकंपा नियुक्ति में मृत कर्मचारी की विधवा महिलाओं को बिना परिक्षा लिए योग्यता के आधार पर ग्रुप सी में नियुक्त करना, निजीकरण पर रोक जैसे प्रस्ताव पारित किया गया ।

द्विवार्षिक अधिवेशन में केन्द्रीय पदाधिकारी निर्वाचित जिसमें जोनल अध्यक्ष डी के स्वाइन, जोनल महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार धल, संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री, बी कृष्ण कुमार, डी विजय कुमार, इंदल दमाहे, अतिरिक्त संयुक्त महामंत्री राजेश खोबरागड़े, जी एस आइच, डी डी महेश, शुभम उपाध्याय, राजेश सोनकर, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष युवा साई किरण निर्वाचित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *