बिलासपुर वॉच

बिलासपुर में वायरल वीडियो से मचा बवाल, युवक ने हिंदू संगठनों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विहिप-बजरंग दल ने थाने में दी शिकायत

Share this

बिलासपुर में वायरल वीडियो से मचा बवाल, युवक ने हिंदू संगठनों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विहिप-बजरंग दल ने थाने में दी शिकायत

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बिलासपुर में धार्मिक और सामाजिक माहौल को गर्मा दिया है। वीडियो में एक युवक द्वारा विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जहां संबंधित संगठनों के सदस्यों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि विशाल दास मानिकपुरी नाम के युवक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने विहिप, बजरंग दल, संघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। युवक ने इन संगठनों को “गुंडा”, “बदमाश”, और “बलात्कारी” कहकर संबोधित किया है। इतना ही नहीं, धर्मांतरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों को लेकर भी उसने अपमानजनक बातें कही हैं।

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कृत्य बताते हुए कहा कि इससे सनातन धर्म और हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न कर सके।

सरकंडा पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सामग्री की वैधानिक रूप से जांच की जा रही है और उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है और पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *