बिलासपुर वॉच

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल मुंगेली में पदस्थ डॉ. नेहा लाल की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की

Share this

जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने
जिला अस्पताल मुंगेली में पदस्थ डॉ. नेहा लाल की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की

कमलेश लवहात्रै ब्यूरो चीफ

बिलासपुर/मुंगेली|जनप्रतिनिधियों व पीड़ित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से लिखित में शिकायत करते हुए अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि जिला अस्पताल मुंगेली में पदस्थ श्रीमती डॉ. नेहा लाल ( एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ) के द्वारा अस्पताल में आने वाले मरिजों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। अस्पताल में ईलाज के सभी आधुनिक मशीन एवं सुविधाएँ होने के बावजूद भी अपने निजीगत लाभ को देखते हुए उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में रिफर कर मोटी रकम कमीशन में -रूप में कमाया जा रहा है।

उनके द्वारा यह गोरखधंधा लम्बे समय से चलाया जा रहा है, जिसमें प्राईवेट अस्पताल के साथ मिलीभगत कर कमीशन के लाभ के लिए मरिजों का ईलाज जिला में न करके प्राईवेट अस्पतालों में भेज कर वही जाकर ईलाज किया जा रहा है। और इस संबंध में पूछे जाने पर अपने पद का घमण्ड दिखाते हुए मरिजों एवं मरिजों के परिवार जनों के साथ अपमान जनक व्यवहार किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों वी शिकायतकर्ताओं ने जिला अस्पताल मुंगेली में पदस्थ श्रीमती डॉ. नेहा लाल (शिशु एवं स्त्रीरोग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जिला अस्पताल से अन्यत्र किये जाने की मांग किया है।

जनप्रतिनिधियों व शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर मुंगेली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी, मुंगेली , मुख्य अस्पताल अधीक्षक मुंगेली को प्रतिलिपि देकर कार्रवाई की मांग की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *