प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन तेज
कवर्धा। जिले में निजी स्कूलों की बढ़ती फीस और मनमानी के खिलाफ छात्र संगठन NSUI ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पुतला दहन किया और 7 सूत्रीय मांगों को लेकर घेराव किया।
तेज बारिश के बावजूद NSUI कार्यकर्ता भीगते हुए नारेबाजी करते रहे और जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने की मांग करते रहे। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, बावजूद इसके पुतला दहन को लेकर पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की स्थिति बन गई।
NSUI ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी निजी स्कूल संचालकों को संरक्षण दे रहे हैं और छात्रों-पालकों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।