रतनपुर में डायरिया का कहर, अस्पताल के 16 बेड फुल – एक डॉक्टर के भरोसे सारे मरीज़
गिरजावन और नवागाँव सबसे अधिक प्रभावित, दूषित पानी बना कारण
बिलासपुर। बारिश के साथ रतनपुर क्षेत्र में डायरिया ने तेज़ी से पांव पसार लिया हैं। खासकर गिरजावन और नवागाँव इलाकों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोज़ाना दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें से गंभीर स्थिति वाले मरीज़ों को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।
स्थिति यह है कि अस्पताल के सभी 16 बेड फुल हो चुके हैं। वहीं, पूरे अस्पताल में केवल एक डॉक्टर और सीमित स्टाफ ही मौजूद हैं, जो बढ़ती मरीज़ों की संख्या के सामने नाकाफी साबित हो रहे हैं। स्टाफ चौबीसों घंटे मरीजों की देखभाल में जुटा है।
डॉक्टरों का कहना है कि बरसात के मौसम में साफ-सफाई को लेकर थोड़ी भी लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है। दूषित पानी पीने से संक्रमण फैला है। लोगों से अपील की गई है कि केवल उबला हुआ या फ़िल्टर किया हुआ पानी ही पीएं, और खानपान में सतर्कता बरतें।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ते दबाव को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सा सहायता और संसाधन उपलब्ध कराना ज़रूरी हो गया है।