
सीपत|सतीश यादव|आज ग्राम पंचायत धनियां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ|जिसमें सरस्वती वंदना एवं पूजा पाठ से की गई मुख्य अतिथि देवेश शर्मा जनपद सदस्य विष्टि अतिथि दुष्यंत यादव सरपंच धनियां अध्यक्षता मदनलाल पाटनवार अध्यक्ष शाला विकास समिति ने की| कार्यक्रम संचालन डाहरे सर प्रथम उद्बोधन संकुल समन्वयक मोहम्मद शाहजादा ने शाला प्रवेश उत्सव क्यों मनाना चाहिए,इस पर प्रकाश डाला
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या उषा जांगड़े ने पिछले साल की परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी|

सदस्य शाला विकास समिति एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ| मुख्य अतिथि देवेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा निरंतर स्कूल आने से आप सभी की अच्छी समझ के साथ पढ़ाई कर पाएंगे|विष्टि अतिथि दुष्यंत यादव ने कहा शिक्षा में अनुशासन अति आवश्यक है उसके बाद सभी अतिथियों ने मिलकर बच्चों को पुस्तक वितरण किया