यातायात सुरक्षा को लेकर बिलासपुर में सख्ती, एसएसपी ने NHAI व टोल प्लाजा अधिकारियों के साथ की अहम बैठक
बिलासपुर। जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने मंगलवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और जिले के चार प्रमुख टोल प्लाजा के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों पर मवेशियों की समस्या, अवैध पार्किंग, तेज रफ्तार वाहनों और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे:
🔹 राष्ट्रीय राजमार्गों पर मवेशियों के विचरण एवं एकत्रीकरण की पहचान कर उन्हें हटाने और पुनर्स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
🔹 मवेशियों को हटाने हेतु “इमरजेंसी रिएक्शन टीम” के गठन और काऊ कैचर जैसे संसाधनों का प्रयोग करने पर जोर दिया गया।
🔹 दुर्घटनाओं के समय घायलों को शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने हेतु NHAI की एम्बुलेंस सेवा को और अधिक सक्रिय बनाने की दिशा में चर्चा हुई।
🔹 राजमार्ग के किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े भारी वाहनों को हटाने के लिए चिन्हित स्थानों पर पार्किंग बोर्ड लगाए जाएंगे।
🔹 आईटीएमएस कैमरों के जरिए अवैध पार्किंग और अत्यधिक गति से चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
🔹 तेज रफ्तार नियंत्रण हेतु जगह-जगह स्पीड लिमिट बोर्ड और स्पीड डिटेक्टर कैमरे लगाए जाएंगे।
🔹 ढाबों, होटलों और दुकानों के सामने अनधिकृत वाहन पार्किंग पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
🔹 मवेशियों के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरे, वालंटियर्स और निगरानी तंत्र स्थापित किया जाएगा।
मवेशी मालिकों को चेतावनी:
एसएसपी श्री सिंह ने दोहराया कि यदि किसी वाहन से मवेशी की टक्कर होती है और मवेशी गंभीर रूप से आहत होता है या मानवीय क्षति होती है, तो मवेशी मालिक को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा, यदि वह मवेशी को खुला छोड़ता है।
सहयोगी संस्थाओं से समन्वय:
मवेशियों के उचित इलाज और देखरेख के लिए गौ माता सेवा समिति, पशु कल्याण समिति सहित अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्य करने की योजना बनाई गई। साथ ही 1033 हेल्पलाइन और एम्बुलेंस सेवा को आमजन तक पहुंचाने की रणनीति पर विचार हुआ।
जनअपील:
यातायात पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि सरल, सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें, सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, और सार्वजनिक स्थलों पर वाहन खड़ा करने से बचें।
उपस्थित अधिकारीगण:
इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, NHAI के डिप्टी डायरेक्टर राजेश्वर, भोजपुरी, मुढ़ीपार, पारा घाट व लिम्हा टोल प्लाजा के प्रबंधक सहित NHAI अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।