गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM)

मानवाधिकार सहायता संस्थान ने 21 स्कूलों में वितरित किए स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री

Share this
मानवाधिकार सहायता संस्थान ने 21 स्कूलों में वितरित किए स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री

ग्रामीण छात्रों को शिक्षा में सहूलियत, परिवारों पर कम होगा आर्थिक बोझ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार कश्यप के दिशा-निर्देश में संस्था की जिला इकाई द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 21 ग्रामीण विद्यालयों में स्कूली बच्चों को बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस जनसेवी अभियान का उद्देश्य शिक्षा को सुगम बनाना और ग्रामीण छात्रों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना रहा।

इस अवसर पर सत्य प्रकाश अग्रवाल (फरननिया), नरेश फरमानिया (जिला अध्यक्ष, व्यापारी प्रकोष्ठ), महेंद्र पाण्डेय, फुलेश्वर सिंह पोर्ते, टीकम सिंह ओट्टी, कोमल श्याम, संदीप सोनी और इंद्रमणि सहित अन्य सदस्यों ने विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पहुंचकर सामग्री का वितरण किया।

संस्था ने बताया कि कई ग्रामीण छात्र आर्थिक अभाव के चलते बिना बैग के स्कूल जाते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित होती है। बैग वितरण से न केवल पढ़ाई में सुविधा होती है, बल्कि परिवारों पर आर्थिक दबाव भी कम होता है।

यह वितरण कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में आयोजित किया गया, जिसमें महोरा, मझगवां, सुरंग टोला, मसूरीखार, अरमान टोला, डोंगरिया, गुदुम देवरी, झगराखांड, धनौली, छुईलापानी, करंगरा और अडमार जैसे ग्राम शामिल रहे।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार कार्यरत हैं। यह पहल ग्रामीण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार की समाजसेवी गतिविधियों को सतत रूप से जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *