बलात्कार के आरोपी को हिरी पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा
बिलासपुर/हिरी। थाना हिरी क्षेत्र में बलात्कार के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 01 जुलाई 2025 को थाना हिरी पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपने घर पर अकेली थी, तभी गांव का ही युवक मुकेश कुमार जगत (उम्र 22 वर्ष), पिता छोटे लाल जगत, निवासी सरसेनी, थाना हिरी, जिला बिलासपुर, जबरदस्ती उसके घर में घुस आया और बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना हिरी में अपराध क्रमांक 173/2025 अंतर्गत धारा 64(1), 331(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया एवं आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मुकेश कुमार जगत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।