प्रांतीय वॉच

गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही, नोडल अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव का वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

Share this
  • वरिष्ठ कृषि अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

अक्कू रिजवी/ कांकेर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने गोठानों को मल्टी एक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित करने तथा महिला स्व- सहायता समूह की आय में वृद्धि के लिये आजीविका के विभिन्न कार्य करने के निर्देश गौठान के नोडल एवं ग्राम पंचायत सचिव को दिये हैं। उनके द्वारा गोठानों में गोबर खरीदी को निरंतर बनाये रखने, माह नवंबर तक खरीदे गए गोबर को वर्मी टांकों में भरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, समूह को दिये गए गोबर की मात्रा की गोधन न्याय ऐप में एन्ट्री करने एवं एप में उपलब्ध विभिन्न माॅड्यूल की लगातार एन्ट्री करने के निर्देश भी दिये गये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौजे द्वारा टांकों में गोबर भराई की तुलना में समूह को गोबर दिये जाने की प्रगति कम होने एवं माह नवंबर तक के खरीदी की गई गोबर के टांकों में भराई नहीं किये जाने पर गौठान ग्राम बुदेली के नोडल एवं ग्राम पंचायत सचिव पर कार्यवाही करते हुए वेतन वृद्धि रोके जाने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिये, इसके अलावा लापरवाही बरतने पर कांकेर, अंतागढ़ एवं नरहरपुर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों एवं जिले के गौठानों डोमपदर, मर्रामपानी, बाबूदबेना, व्यासकोंगेरा, भीरावाही, माटवाड़ा लाल, पीढ़ापाल एवं तेलावट के नोडल एवं ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा एक सप्ताह के भीतर कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उप संचालक कृषि एन के नागेश, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांकेर सुश्री कल्पना ध्रुव, सहायक संचालक उद्यानिकी व्ही.के. गौतम, सहायक संचालक कृषि सूरज पंसारी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि एस. आर. शोरी, पीओ मनरेगा रितु कोसरिया, संबंधित विकास खण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं विकासखण्ड कांकेर, चारामा, नरहरपुर एवं अंतागढ़ के गौठानों से संबंधित सभी नोडल अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थेे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *