प्रांतीय वॉच

पंचायत में निवास करने वाले गरीब व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से मदद पहुंचाना सुनिश्चित करें : कलेक्टर

  • अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करायें,
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

अक्कू रिजवी/ कांकेर। जिले के डीएमएफ फंड वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों का कलेक्टर चन्दन कुमार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे की उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। उन्होंने सरपंच, सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि डीएमएफ फंड का ग्राम पंचायतों में विकास के लिए शतप्रतिश्त राशि का उपयोग करना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन, स्कूल भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक भवन, सीसी सड़क, पेयजल, और शौचालय के निर्माण के लिए उपयोग कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ ग्राम पंचायतों में अधूरे निर्माण एवं विकास कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करायें, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकें। कलेक्टर चन्दन कुमार ने सरपंच, सचिवों से कहा कि  अपने-अपने ग्राम पंचायतों का सर्वे करें कि अपने ग्राम पंचायतों में गरीब तबके के लोगों निवास करते है, जिनके पास खाने के लिए बर्तन, ठण्ड से बचाव के लिए गरम कपड़े नहीं है, उन्हें कंबल वितरण करायें। गांवों में पेयजल, पहंुचमार्ग, सीसी सडक, स्कूल और उप स्वास्थ्य केन्द्र में डीएमएफ फंड के राशि से ग्राम पंचायतों के माध्यम से व्यवस्था करायें। कलेक्टर नेे सरपंच, सचिवों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुपोषण पर विशेष ध्यान देेने तथा ग्राम पंचायतों में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाकर शीघ्र भेंजने के लिए निर्देशित किये ताकि समय पर कार्य पूर्ण कराया जा सकें। बैठक में जनपद सीईओ कांकेर डाॅ.कल्पना ध्रुव, नरहरपुर के.एल. ध्रुव, भानुप्रतापपुर जीएस ध्रर्वे, अंतागढ़ पीके गुप्ता, कोयलीबेड़ा आशीष डे और चारामा जीएस बढ़ाई सहित सरपंच सचिव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *