- थानेदार डी.एस. देहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया , जिसमें साइबर तकनीक एक्सपर्ट विराज मंडल मुख्य थे.
अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर शहर तथा ज़िले में विगत कुछ समय से मोबाइल गायब होने की घटनाएं बहुत बढ़ गई थी जिनकी रिपोर्ट के आधार पर कांकेर पुलिस ने थानेदार श्री डीएस देहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया , जिसमें साइबर तकनीक एक्सपर्ट विराज मंडल मुख्य थे , जिन्होंने आई एम ई आई नंबरों के माध्यम से साइबर तकनीक पर कार्य किया , तो पता चल गया कि कौन सा मोबाइल कहां से बरामद हो सकता है । इस आधार पर पुलिस टीम ने तफ्तीश करते हुए बहुत ही कम समय में 17 नग मोबाइल फोन बरामद कर लिए। इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक कीर्ति राम दीवान , हवलदार गीतेश्वर कुलदीप , महिला हवलदार हितेश्वरी चेलक , आरक्षक दुर्गेश सोनवानी , अनिल सलाम , ढाल सिंह , गंगासागर जागेंद्र , गोटी तथा आश्रिता यादव ने अपने अपने कर्तव्यों का खूबी से निर्वाह किया। साइबर एक्सपर्ट विराज मंडल जिन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी, वे कांकेर के प्रथम कंप्यूटर शिक्षक हाराधन मंडल के यशस्वी पुत्र हैं । सारे बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को बुलाकर प्रदान कर दिए गए हैं। कांकेर की जनता इस संबंध में शहर पुलिस की साईबर यूनिट की दिल से प्रशंसा कर रही है।