देश दुनिया वॉच

EPFO में बड़ा बदलाव! अब ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा

Share this

EPFO 3.0: क्या आप जानते हैं कि EPFO में ऐसा बड़ा बदलाव आने वाला है, जो आपकी जिंदगी को आसान बना सकता है? अब आपको अपने पैसे निकालने के लिए न ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे न ही लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा! EPFO 3.0 नाम का नया सिस्टम आने वाला है, जो आपकी सारी परेशानी दूर कर देगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल, क्या अब PF का पैसा ATM से निकाला जा सकेगा? अगर हां तो यह कैसे संभव होगा? आइए जानते हैं इस बड़े बदलाव की पूरी जानकारी।

EPFO खाताधारकों को मिलेगी नई सुविधा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपना नया “EPFO 3.0 वर्जन” लॉन्च करने जा रहा है, जिससे खाताधारकों को अपने फंड को सीधे ATM से निकालने की सुविधा मिलेगी। इस बड़े सुधार की घोषणा केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को की। उन्होंने बताया कि EPFO 3.0 को बैंकिंग प्रणाली के समान बनाया जाएगा, जिससे कर्मचारी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का उपयोग करके आसानी से लेनदेन कर सकेंगे। EPFO के नए संस्करण के तहत अब खाताधारकों को न तो EPFO दफ्तर जाने की जरूरत होगी और न ही अपने एंपलॉयर से संपर्क करना पड़ेगा। यह उनकी अपनी जमा राशि है, जिसे वे जब चाहें निकाल सकेंगे।

EPFO सेवाओं में होगा बड़ा सुधार

मांडविया ने यह घोषणा तेलंगाना के जोनल और क्षेत्रीय EPFO कार्यालय के उद्घाटन के दौरान की। उन्होंने कहा कि सरकार EPFO को अधिक सरल और डिजिटल बनाने के लिए निरंतर सुधार कर रही है। अब तक कर्मचारियों को अपने फंड निकालने के लिए EPFO कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन EPFO 3.0 के आने से यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सहज हो जाएगी। इसके अलावा अब नाम सुधार, फंड ट्रांसफर और पेंशन निकालने जैसी सुविधाएं भी आसान हो गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस नई प्रणाली के लागू होने से EPFO की सेवाओं में सुधार हुआ है और शिकायतों की संख्या में कमी आई है।

सरकार की बड़ी पहल, कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

EPFO में हो रहे इन बदलावों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे सुधार हैं। मांडविया ने कहा कि सरकार EPFO को आम लोगों के लिए अधिक उपयोगी बनाने के उद्देश्य से काम कर रही है। अब EPFO को बैंकिंग की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को किसी भी समय और कहीं से भी अपने फंड तक पहुंचने की सुविधा मिल सके। इस मौके पर कोयला और खदान मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी EPFO के इन सुधारों की सराहना की और इसे कर्मचारियों के लिए एक बड़ा कदम बताया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *