BREAKING Entertainment

Urfi Javed के नए लुक ने फिर किया हैरान, दिखाई अनोखी क्रिएटिविटी

Share this

Urfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उर्फी इंटरनेट पर अक्सर ही अपने लेटेस्ट ड्रेस के वीडियोज शेयर करते रहते हैं। बीते कुछ टाइम से उर्फी कुछ यूनिक और स्टाइलिश ड्रेस के वीडियोज शेयर कर रही हैं, जिसके लिए लोग उनकी तारीफ करते नजर आते हैं। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी हुआ करता था कि उर्फी को उनके ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जाता था।

उर्फी ने शेयर किया वीडियो

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने सेफ्टी पिन से अपनी नई ड्रेस बनाई है। इतना ही नहीं बल्कि इस ड्रेस के साथ उन्होंने जो पर्स कैरी किया है वो बर्फ का बना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी और उनकी टीम मिलकर इस पर काम कर रहे हैं। वहीं, अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा लग रहा है कि आपको कान्स में जाना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा कि बर्फ का पर्स, ये तो बहुत अलग है। तीसरे यूजर ने कहा कि आपकी ड्रेस बहुत प्यारी है। चौथे यूजर ने कहा कि ये बस आप ही कर सकती हैं। पांचवे यूजर ने लिखा कि ये सच में बहुत अलग है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।

यूनिक ड्रेस के लिए पॉपुलर हैं उर्फी

गौरतलब है कि उर्फी जावेद अक्सर ही अपने यूनिक ड्रेस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। उर्फी के नए-नए ड्रेस के वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट्स करते हैं। बता दें कि उर्फी जावेद का फैशन उन्हें हमेशा ही चर्चा में रखता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें कई बार भला-बुरा भी सुनना पड़ा है, लेकिन अब उन्हें ज्यादातर सरहाना ही मिलती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *