देश दुनिया वॉच

CT 2025: फिर हुई सुरक्षा में भारी चूक, अफगानिस्तान-इंग्लैंड मैच के दौरान पिच तक पहुंचा फैन

Share this

Afghanistan vs England: पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। जबसे टूर्नामेंट शुरू हुआ है, तबसे खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा छिड़ा हुआ है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान एक फैन ने मैदान में घुसकर कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र को गले लगाने की कोशिश की थी, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा व्यवस्था पर काफी सवाल उठे थे, इसको लेकर पीसीबी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, एक बार फिर से पीसीबी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठता हुआ दिखाई दे रहा है। बीते दिन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा वाकया देखने को मिला, जब एक फैन मैदान में पिच तक घुस आया था।

पीसीबी पर फिर उठा सवाल

बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच के खत्म होने के बाद एक फैन मैदान में घुस आया और दौड़कर अफगान खिलाड़ियों के पास पहुंच गया, जिसके बाद इस फैन अफगान खिलाड़ियों को गले लगाने की भी कोशिश की थी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस फैन को पकड़ा और बाहर लेकर चले गए।

—विज्ञापन—

ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। इस घटना के बाद एकबार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मैच के दौरान पिच पर घुसने वाले व्यक्ति की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अफगानिस्तान ने जीता मैच

इस मैच को अफगानिस्तान ने 8 रन से जीत लिया था। वहीं, अफगान टीम से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। अब इंग्लैंड को अपना आखिरी लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। वहीं, अफगानिस्तान का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, इस मैच को जीतकर अफगान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। फिलहाल ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में अफगान टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *