LIQUOR WORTH RUPEES 1 CRORE:आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, निकाय चुनाव के बीच एक करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निकाय चुनाव के बीच एक करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। कंटेनर के अंदर से एक हजार पेटी शराब बरामद किया गया है। इस शराब को गोवा से भूटान के लिए फर्जी परमिट पर भेजा जा रहा था। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के छतवना की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग, स्टेट और डिविजनल टीम ने एक्शन लिया है। पुलिस ने ड्राइवर और डिलीवरी मैन को भी गिरफ्तार किया है।