रायपुर वॉच

SEMINAR:नेताजी सुभाष कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न

Share this

SEMINAR:नेताजी सुभाष कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न

अभनपुर। नेताजी सुभाष कॉलेज, बेलभाठा में “दीर्घायु जीवन के लिए व्यायाम, मनोरंजन एवं योग की भूमिका” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 8 एवं 9 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर देशभर से विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यायाम, योग और मनोरंजन के महत्व पर जोर दिया।

पहले दिन प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो. सी. डी. आगाशे (विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर) ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ स्वस्थ जीवन के लिए नियमित शारीरिक व्यायाम और योग जरूरी हैं।

सेमिनार के मुख्य सत्र

– प्रथम सत्र – डॉ. अजय करकरे (प्राचार्य, रानी लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय, सावरगांव, महाराष्ट्र) ने वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा पर व्याख्यान दिया।

– द्वितीय सत्र – डॉ. सुनीता बी. जॉन (विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, सैम हिगिनबॉटम कृषि विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, प्रयागराज) ने आयुवृद्धि के साथ पोषण आहार की आवश्यकता पर चर्चा की।

– तृतीय सत्र – डॉ. अजय करकरे ने रिसर्च मेथोडोलॉजी पर विस्तृत जानकारी दी।

– चतुर्थ सत्र – डॉ. अमृता पांडे (सहा. प्राध्यापक, क्राइस्ट विश्वविद्यालय, लवासा, पुणे) ने बुजुर्गों में मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर विचार साझा किए।

– पंचम सत्र – प्रो. नीता बंद्योपाध्याय (शारीरिक शिक्षा विभाग, कल्याणी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल) ने बढ़ती उम्र में महिलाओं के लिए व्यायाम की भूमिका पर प्रकाश डाला।

समापन और सम्मान समारोह

दूसरे दिन के समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. व्ही. के. मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सवीता मिश्रा (प्राचार्य, शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय, राजिम) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. ललित मिश्रा (फाउंडर मेंबर, नेताजी सुभाष कॉलेज) उपस्थित रहे। इस अवसर पर 20 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही. के. मिश्रा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों और शोधार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *