VIDEO : कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे भावुक, बोलीं – बीजेपी कर रही है दुष्प्रचार
रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव में सियासी गर्मी चरम पर है। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आज प्रेस वार्ता में अपना पक्ष रखते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में मुद्दों की बजाय उन पर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं, जिससे वह आहत हैं।
दीप्ति दुबे ने कहा, “मैंने कभी भी चुनाव प्रचार के दौरान किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की, लेकिन मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। मुझ पर व्यक्तिगत कार्टून और पोस्टर जारी किए गए, मेरी गाड़ियों के पोस्टर फाड़े गए। यह कैसी विपक्ष की राजनीति है?”
प्रेस वार्ता के दौरान दीप्ति दुबे भावुक हो गईं और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली पार्टी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।”…वीडियो👇