रायपुर वॉच

RAIPUR PRESS CLUB:रायपुर प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव हुए शामिल,पत्रकारों के साथ कैरम में हाथ भी आजमाया

Share this

RAIPUR PRESS CLUB:रायपुर प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव हुए शामिल,पत्रकारों के साथ कैरम में हाथ भी आजमाया

बिलासपुर. 14 जनवरी 2025. उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज रायपुर प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रायपुर के मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में सवालों के बेबाकी से जवाब देने के साथ ही पत्रकारों के साथ कैरम में भी हाथ आजमाया। श्री साव ने कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री और राज्य शासन में चार विभागों के मंत्री के रूप में अपने कार्यों के साथ ही विद्यार्थी जीवन से लेकर उप मुख्यमंत्री तक के अपने सफर के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने राज्य में नगरीय निकायों और पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों की भी जानकारी दी।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ प्रेस क्लब का पूरा परिसर देखा। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री संदीप शुक्ला, महासचिव श्री वैभव शिव पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री रमन हलवाई और सचिव सुश्री तृप्ति सोनी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के अनेक पत्रकार भी बड़ी संख्या में इस दौरान मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का एक वर्ष कई उपलब्धियों से भरा रहा है। सरकार ने इस एक वर्ष में मोदी की गांरटी के कई प्रमुख वादों को पूरा किया है। सरकार ने 3100 रुपए में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के साथ ही दो वर्षों के बकाया बोनस के भुगतान का वादा निभाया है। महतारी वंदन योजना के जरिए 70 लाख महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं। अब तक इसकी 11 किस्तें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे के मुताबिक 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी कर रही है। पीएससी भर्ती घोटाला की सीबीआई जांच भी करा रही है।

श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए नई औद्योगिक नीति लागू की है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है जिससे अधोसंरचना विकास और रोजगार को गति मिलेगी। श्री साव ने कहा कि राज्य सरकार को नक्सल मोर्चे पर भी लगातार सफलता मिल रही है। बीते एक साल में 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, कई गिरफ्तारियां और आत्म-समर्पण हुए हैं। नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से विकास की रोशनी बस्तर के अंदरूनी गांवों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ भी बनेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *