झारखंड विधायक पूर्णिमा साहू पहुँची बाल आश्रम, वीर बाल दिवस के अवसर पर हुई स्पर्धा का पुरस्कार बच्चों को बांटा..
रायपुर , कचहरी चौक स्थित 100 साल पुराने हिन्दू अनाथालय के बच्चों के बीच पहुँची झारखंड विधायक व रायपुर की बैटी पूर्णिमा साहू अनाथ बच्चों के बीच गुज़ारे दौ घंटे वीर बाल दिवस के अवसर पर हुई स्पर्धा का पुरस्कार बच्चों को बांटा ओर खुब लाड़ प्यार किया, उल्लेखनीय है कि झारखंड के जमशेदपुर क्षेत्र में विधायक पूर्णिमा बच्चों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं वहाँ के बच्चों के बीच लगातार हर आयोजन में शामिल रहती है विधायक साहू ने पुराने हिन्दू अनाथालय का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्था पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए समिति को उच्च मापदंड का पालन कर बच्चों को अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा व परवरिश के लिए साधुवाद दिया , अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि इस आश्रम में रहकर पढ़े – बढ़े बच्चे अधिकारी , जज व सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाज़ी में भी मैडल जितें हैं, ईस अवसर पर समिति के गोवर्धन दास डागा , हरिवल्लभ अग्रवाल , अधीक्षक अनिल चन्द्राकर सहित पदाधिकारी मौजूद रहे.।