बिलासपुर वॉच

कुर्मी समाज जिला बिलासपुर का विराट अधिवेशन एव प्रतिभा सम्मान समारोह व युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम दो सत्रो में संपन्न..हुआ

Share this
कुर्मी समाज जिला बिलासपुर का विराट अधिवेशन एव प्रतिभा सम्मान समारोह व युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम दो सत्रो में संपन्न..हुआ

बिलासपुर|छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज जिला बिलासपुर द्वारा समाज को एकजुट करने एवं समाज के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्रथम जिला अधिवेशन,प्रतिभा सम्मान,युवक युवती परिचय सम्मेलन,एवं नव वर्ष मिलन समूह का आयोजन आज 5 जनवरी 2025 रविवार को बिलासपुर उसलापुर के पाटीदार भवन में दो सत्रो में संपन्न..हुआ

पहला सत्र:-ऐतिहासिक घोषणाएं और सम्मान समारोह

पहले सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में शहर विधायक अमर अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि के रुप में मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,कृष्ण कुमार कौशिक,श्रीमति रामकुमारी कौशिक संरक्षण कुर्मी समाज, संतोष कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बी.आर सिंगरौल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहें।

कार्यक्रम में सभी अतिथि द्वारा छतीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तथा कुर्मी विभूतियों के फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर राजकिय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
मुख्य अतिथि शहर विधायक अमर अग्रवाल ने कुर्मी समाज के भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपए देने की घोषण कि वहीं विशिष्ठ अतिथि मस्तूरी के लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फोदीपाली में समाज के प्रमुख चिंतक शिक्षाविद स्व. श्री फिरंगी लाल वर्मा जी की स्मृति में 25 लाख रुपए कुर्मी समाज के भवन हेतु देने की घोषणा की वही सीपत क्षेत्र में अगले सत्र में 25 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण की घोषणा मंच से की जिसका उपस्थित सामाजिक जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया एवं लहरिया जी को धन्यवाद दिया गया।

अतिथि सियाराम कौशिक ने समाज में सामाजिक एकता के साथ निरंतर आगे बड़ते रहने का संदेश दिया वहि कृष्ण कुमार कौशिक ने कहा कि सन्नाड्य कुर्मी समाज को जल्द ही सर्व कुर्मी समाज के मुख्य धारा में सम्मिलित होने की बात कही है।

दूसरा सत्र :- सम्मान समारोह,पुस्तक विमोचन,युवक युवती परिचय सम्मलेन

दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में
पूर्व राज्यपाल कुर्मी समाज के संरक्षण रमेश बैश उपस्थित रहे। कुर्मी समाज के लोगो को संदेश देते हुवे कहा कि कुर्मी समाज को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए हर सामाजिक सदस्य को बिना कोई भेद भाव के मेहनत करना चाहिए। और उन्होने कहा कि समाज के हर कार्यक्रम में महिलाओ को आगे आने की जरूरत है जिससे समाज आगे बढ़ सके।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अशोक कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,डॉक्टर एल.सी मढ़ारिया, मिथलेश वर्मा संरक्षक सर्व कुर्मी समाज बिलासपुर, कुमार राज कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अतिथि अशोक कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज का मुख्य उद्देश्य कुर्मी समाज को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा अलग-अलग फिरको में हम लोग बैठे हुए हैं इस कारण हमारी मजबूती दिखती नहीं है। हमे एक होकर काम करेगा होगा। तभी कुर्मी समाज आगे बढ़ेगा। श्री मिथलेश वर्मा ने समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपने परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिये मंच के माध्यम से प्रेरित किया I
इस अवसर पर पर डॉक्टर गणेश कौशिक द्वारा पीएचडी शोध प्रबंध दुर्गा प्रसाद पारकर का रचनात्मक अवदान छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य के संदर्भ में नाम से पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

समाज समारोह में छात्र छात्राओं एवं अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं में लगभग 100 लोगो को सम्मानित किया गया।विशेष प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 लागो को सम्मान किया गया साथ ही युवक युवती परिचय सम्मलेन में लगभग 45 युवक युवती ने अपना परिचय दिया कुर्मी संजोग पत्रिका का भी विमोचन किया गया।

कुर्मी समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कौशिक ने कार्यक्रम में अभिवादन देते हुए कहा कि हम कुर्मी समाज को एकत्र करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए है,और यह कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।

कुर्मी समाज महिला जिला अध्यक्ष प्रीति पतन करने अपने उद्बोधन में कहा कि हम द्वारा संजोग पुस्तिका का विमोचन किया गया है जिसमें विवाह योग्य युवक युवतियों बायोडाटा है। जिससे समाज के लोगो को इसका फायदा हो सके।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्याम मूरत कौशिक ने मीडियाकर्मियों से बात चीत के दौरान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया कि हमारा समाज शैक्षिणक रुप से, और आर्थिक रुप से समाज में जो कुरुतिया व्याप्त है । उन सभी कुरुतियो का उन्मूलन करने के लिए आज का हमारा अधिवेशन रखा गया था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीति पाटनवर ,गायत्री कौशिक,दौपती कौशीक दिव्या कौशिक, सुरेखा चंद्राकर, अनिता कश्यप, पूजा कश्यप, राजेंद्र वर्मा ,राजेंद्र कौशिक, जयप्रकाश सिंगरौल, गणेश कौशिक, श्यामराज पटेल, दिनेश कौशिक, तामेश्वर सन्नाड्य, बलदाऊ कौशिक, हेमंत कश्यप, दीपचंद गहवाई, ताराचंद वर्मा, नाथूराम वर्मा, विनोद कश्यप, नरेश गहवई, राघवेंद्र गहवाई, ईश्वर पटनावर,दिलचंद चंद्राकर , भारतेंदु कौशिक, ज्योतिरादित्य कौशिक, समीर कौशिक, राहुल कौशिक, अभिषेक कौशिक,हेमंत कौशिक, घनश्याम वर्मा, मुन्ना लाल लोहर्शी,संजय कौशिक गनियारी, दयाराम कश्यप सेंवार, गंगाराम कौशिक बिरकोना, मनोज कौशिक हरदिकला,अनिल कौशिक पोड़ी , चन्द्रशेखर कौशिक नागोई, अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *