BREAKING

THREAT TO JOURNALIST: फिर एक पत्रकार को ठेकेदार ने दी जान से मारने की धमकी

Share this
THREAT TO JOURNALIST: फिर एक पत्रकार को ठेकेदार ने दी जान से मारने की धमकी

कुसमी( वॉच ब्यूरो )कुसमी विकासखंड के पत्रकार अमित सिंह ने कुसमी थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने उन्हें फोन पर अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद कुसमी के पत्रकारो ने कुसमी थाना प्रभारी से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

अमित सिंह के अनुसार, 3 जनवरी 2025 की रात लगभग 9:30 बजे ठेकेदार का फोन आया। जब अमित सिंह ने कॉल उठाया तो ठेकेदार ने उन्हें गालियाँ दीं और धमकी दी कि वह उन्हें इस दुनिया से ऊपर उठा देंगे। अमित सिंह ने बताया कि यह धमकी कुसमी मंडी कार्यालय में हो रहे निर्माण कार्य से जुड़ी सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी को लेकर दी गई थी। ठेकेदार ने उन्हें RTI वापस लेने की धमकी दी और इस दौरान अश्लील भाषा का प्रयोग किया।
अमित सिंह ने बताया कि यह धमकी कुसमी मंडी प्रांगण में चल रहे निर्माण कार्य से संबंधित थी। पत्रकार ने इसके बाद इस घटना की जानकारी मीडिया को दी और कुसमी थाने में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई। इसके साथ ही, कुसमी के पत्रकारों के द्वारा कुसमी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
कुसमी के पत्रकार ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि हाल ही में अन्य ठेकेदारों द्वारा भी पत्रकारों को धमकियाँ दी जा रही हैं, जो कि लोकतंत्र और पत्रकारिता के लिए एक बड़ा खतरा है। इस मामले में कुसमी थाना प्रभारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। अमित सिंह ने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है और कहा कि यदि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार पर होगी। कुसमी थाना में ज्ञापन सौंपते समय अमित सिंह के साथ अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *