बिलासपुर वॉच

19 दिसंबर कल से बिलासपुर, रायपुर, अंबिकापुर के बीच उड़ान सेवा प्रारंभ

Share this

19 दिसंबर कल से बिलासपुर, रायपुर, अंबिकापुर के बीच उड़ान सेवा प्रारंभ

बिलासपुर ।19 दिसंबर कल से बिलासपुर, रायपुर एवं अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है। जानकारी के अनुसार 19 सीटर फ्लाइट गुरुवार सुबह 9:00 बजे अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होगी। दोपहर 1:00 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगी। यह हवाई सेवा सरगुजा से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत शुरू हो रही नई उड़ान सेवाओं का उद्देश्य हवाई यात्रा को न केवल किफायती बनाना है बल्कि क्षेत्र में यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प भी बनाना है। इन उड़ानों के शुरू होने से व्यापारिक यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय समुदायों को बहुत लाभ होगा, समय की बचत होगी और आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।इसी कड़ी में बिलासपुर, रायपुर, और अंबिकापुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इन तीनों शहरों को जोड़ने के लिए नई उड़ान सेवा का संचालन 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होने जा रहा है। रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई उड़ानें सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी। यह नई सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि इंटरसिटी यात्राओं को एक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी, जिससे पर्यटन, व्यापार के अवसरों और क्षेत्रीय विकास को और बढ़ावा मिलेगा। इन शहरों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यात्री विमान सेवा के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इसलिए नई उड़ान सेवा का शुरुआती किराया मात्र 999 रूपए रखा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.flybig.in पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *