बिलासपुर वॉच

तारबहार इंदिरा कॉलोनी में असमाजिक तत्वों द्वारा ऑटो में तोड़फोड़

Share this
तारबहार इंदिरा कॉलोनी में असमाजिक तत्वों द्वारा ऑटो में तोड़फोड़

बिलासपुर।तारबाहर इंदिरा कालोनी वार्ड नं0 28 की घटना मिली जानकारी के अनुसार नानू धनकर रात्रि 11.00 बजे घर में सो रहे थे उसी समय गुलशन हाडलेस्कर अपने साथियों के साथ आया तथा नानू कहां है कहकर दरवाजा पीट रहे थे हाथ में तलवार रखे थे नानू बाहर निकल कहते हुए मा बहन की अश्लील गाली देते हुए आज तुमको जान से खतम कर देंगे कहकर धमकी दे रहे थे तब घर की महिलाये अन्य घर के सदस्य डर कर दरवाजा बंद कर दिये तब गुलशन हाडलेस्कर अपने साथियों के साथ घर के पास गली में खड़े किये तीन पैट्रोल ऑटो एवं एक इलेक्ट्रिक ऑटो में कांच वगैरा तोड़कर ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिए, कौशल प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, शिव प्रसाद का ऑटो तथा राहुल भट्ट की ई-रिक्शा को तोड़ फोड़ किये है। आवाज सुनकर मोहल्ले वाले बाहर निकले तब वे लोग तुम लोग को देख लेगे की धमकी देते हुए भाग गए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *