कांग्रेस पार्षद के कब्जे से मुक्त कराया भवन….निगम आयुक्त के निर्देश में हुई कार्रवाई….
अनूप सिन्हा/बिलासपुर।अवैध कब्जे को लेकर निगम आयुक्त अमित कुमार के फरमान के बाद जोन कमिश्नर और अतिक्रमण दस्ता ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए वार्ड पार्षद के द्वारा कब्जा किए शहरी स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा निर्मित भवन को खाली कराया गया। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 46,गणेश नगर के पार्षद इब्राहिम खान उर्फ अब्दुल द्वारा नगर निगम के सामुदायिक अस्पताल के लिए तीन कमरा का छोटा सा भवन अन्नपूर्णा कॉलोनी सेक्टर 3 में दस वर्ष पूर्व बनाया गया था लेकिन आज तक अस्पताल चालू नहीं हो पाया जिसके लिए मोहल्लेवासी जनप्रति निधि एवं यहां तक की वर्तमान पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार किए थे परंतु अस्पताल चालू नहीं किया गया इसलिए वर्तमान पार्षद ने जनहित की सुविधा के लिए शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने अपना पार्षद कार्यालय भवन में खोला था और वहां रोज बैठकर जनता की समस्याओं का निदान करते थे। इसकी जानकारी जब निगम आयुक्त को हुई तो उन्होंने तत्काल इसे खाली कराने के लिए निर्देश दिया गया।
जिसके बाद निगम का अतिक्रमण दस्ता और जोन कमिश्नर मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए पार्षद के कब्जे से इसे मुक्त कराया और निगम प्रशासन के द्वारा उक्त भवनों पर अपना अधिपत्य करते हुए ताला लगाकर उसे अपने कब्जे में लिया।वही सूत्र बता रहे है कि इस क्षेत्र के पार्षद द्वारा अवैध रूप से रखे गए राशन कार्ड को भी जप्त किया गया।
बहरहाल इस मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार बताया कि कब्जे की सूचन मिली थी। जिसके बाद अधीनस्थ अधिकारियों और अतिक्रमण दस्ता को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिसमें दोनों भवनों को पार्षद के कब्जे से मुक्त कराया गया। वही इन भवनों के कब्जे की लगातार शिकायत आ रही थी।मुक्त कराते समय इन भवनों से राशन कार्ड भी मिला इन राशन कार्डों का सत्यापन किया जायेगा।
नगर निगम खाली तो कर दिया है भवन लेकिन मोहल्ले वासियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग 10 साल से अस्पताल चालू नहीं किया है अब शहरी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निर्मित पांच बेड का अस्पताल कब चालू करेंगे।