BREAKING

वॉशरूम साफ करेंगे सुखबीर सिंह बादल पिता प्रकाश बादल का सम्मान भी लिया वापस…. अकाल तख्त ने दी सजा

Share this

वॉशरूम साफ करेंगे सुखबीर सिंह बादल पिता प्रकाश बादल का सम्मान भी लिया वापस…. अकाल तख्त ने दी सजा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नेता प्रकाश सिंह बादल को दिया गया फाक ए काम सम्मान वापस लेने का ऐलान किया गया है इसके साथ ही सुखबीर बादल को भी धार्मिक सजा सुनाई गई है कबूला।दरअसल, जिस वक्त पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबियों के मामले हुए उस दौरान पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल थे। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा- “सुखबीर सिंह बादल ने अपराध कबूल कर लिया है कि उन्होंने जत्थेदार साहिबों को अपने आवास पर बुलाया और गुरमीत राम रहीम को माफी के लिए उन पर दबाव डाला। इस काम में दिवंगत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी शामिल थे। लिहाजा, प्रकाश सिंह बादल को दिया गया फख्र-ए-कौम । सुखबीर सिंह बादल सहित कोर कमेटी मेंबर और साल 2015 में कैबिनेट मेंबर रहे नेता 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक बाथरूम साफ करेंगे। इसके बाद वो नहाकर लंगर घर में सेवा करेंगे। बाद में श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा। सुखबीर सिंह बादल श्री दरबार साहिब के बाहर बरछा लेकर बैठेंगे। उन्हें गले में तन्खैइया घोषित किए जाने की तख्ती पहननी होगी।पहली सजा में सभी वॉशरूम साफ करेंगे,फिर बर्तन साफ करने की भी लगाई गई सेवा।रोजाना एक घंटा करना होगा कीर्तन का सरवन।जनतक समागमों में बोलने पर की गई मनाही।और वहीं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को माफ़ी दिए जाने के बाद जो इश्तहार जारी किये गये, उन इश्तहारों के पैसे सुखबीर सिंह बादल, बलविंदर सिंह भून्दड , दलजीत सिंह चीमा, हीरा सिंह गाबाडिया ब्याज सहित देना होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *