पुलस्त शर्मा मैनपुर – विकासखंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम पंचायत देहारगुड़ा के माध्यमिक शाला में आज 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती मनाई। इस दौरान रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा नंदनी नेताम , विशेष अतिथि जिला महामंत्री जिला भाजपा गरियाबंद तुलसी राम राठौर एवं अध्यक्षता देवन सिंह नेताम ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य किये जिसमें खूब तालियां बटोरी। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री तुलसी राम राठौर ने कहा कि क्षेत्र में एक ऐसा विद्यालय जो हमेशा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं इस विद्यालय में केवल कार्यक्रम ही नहीं बल्कि पढ़ाई भी बेहतर होता है इसका परिणाम है कि इस विद्यालय के पांच बच्चे प्रयास में चयनित होकर के बाहर पढ़ रहे हैं ऐसा विद्यालय जो आज पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती मनाई है विद्यालय के प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई। नंदनी नेताम ने भी विद्यालय परिवार को रजत जयंती की बधाई प्रेषित की उद्बोधन में उन्होंने कहा कि देहारगुड़ा का विद्यालय अपने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के लिए पूरे जिले मे जाने जाते है अन्य विद्यालय को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है हमें हमेशा अपने स्थापना दिवस को याद रखना चाहिए और कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए। इस दौरान देवन नेताम, गणेश मरकाम ने भी रजत जयंती की बधाई प्रेषित की आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तुलसीराम राठौर, नंदिनी नेताम, देवन नेताम, महेश दीवान राम प्रसाद दीवान, चित्रसेन पटेल, ओमप्रकाश वैष्णव, कांतिलाल साहू, तारा साहू, सुरैया टण्वीर के अलावा विद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं पालक गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक चित्रसेन पटेल द्वारा किया गया।
- ← बोल बम समिति रानीपरतेवा द्वारा पाँच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सत्संग का आयोजन
- वनांचल क्षेत्र मैनपुर में कंपकंपाती ठंड ग्रामीण ले रहे अलाव का सहारा →