सीपत

जय झांकी स्पर्धा में बिटकुला ने प्रथम पुरस्कार पाया

Share this

जय झांकी स्पर्धा में बिटकुला ने प्रथम पुरस्कार पाया

– सुरेश सिंह बैस

बिलासपुर । तखतपुर विकासखण्ड अन्तर्गत परसदा में काली महोत्सव की धूम मची है। आयोजन समिति जय माँ काली पूजा महोत्सव परसदा के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, जसगीत गायन व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसके चलते रोजाना माता काली के दरबार मे हजारों की संख्या में जहाँ श्रदालुओं की भींड उमड़ रही है। तो वही दर्जनों जसगीत मंडली का आगमन हो रहा है। जिनके द्वारा जसगायन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया ।काली महोत्सव 31 अक्टूबर से शुरू हुआ है जो कि 9 नवम्बर तक चला ख़ास बात यह है, कि झांकी का फ़ाइनल 9 नवम्बर को किया गया। जिसमे उन्ही टोली का चयन किया गया जो कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर 8 नवम्बर तक पहुँचे थे। झाँकी के लिए 35 मिनट का समय प्रत्येक टीम को दिया गया था। जिसमें 16 टीम द्वारा अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया। जिसमें प्रथम स्थान श्री राम जस झांकी बिटकुला को मिला। द्वितीय स्थान कठमुड़ा बेलपान एवं तृतीय स्थान ढनढन को मिला। श्री राम जस झांकी क्षेत्र में बहुचर्चित झांकी है। यह झांकी समिति अब तक 35 मंचों में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुका है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *