प्रांतीय वॉच

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की वीरता को देश सदैव याद रखेगा-कांग्रेस

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें याद कर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील गोस्वामी ने नेता जी के व्यक्तित्व एवं कृृतत्व को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए उनका त्याग और समर्पण सदैव याद किया जायेगा। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा यह केवल नारा ही नहीं था इस नारे में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत कर देने वाली शक्ति थी जिसके कारण से उन्होंने देश के आजादी के लिए युवाओं को एकसूत्र में बांधकर स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए आजाद हिन्द फौज की स्थापना की तथा हजारों युवाओं को इस आन्दोलन से जोड़कर देश की स्वतंत्रता के लिए भागीदारी निभायी, आजाद हिन्द फौत की अग्रणी सिपाही को उनके जन्म दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। नेता जी का देश के प्रति योगदान सदैव याद किया जायेगा। जयंती के अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोमनाथ जैन, मनोज जैन, चाकेश्वर गढ़पाले, पुरूषोत्तम पाटिल, याशीन खान, आरती यादव, रोशन आरा, अजय रेणु, महेन्द्र यादव, इसहाक अहमद, सोमेश सोनी, याश्मिन खान, महफूज अली, मुकेश तिवारी, संजय गजबीए, नरोत्तम पटेल आदि उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *