- गेड़ी चड़ने व भौरा चलाने से नही होगा प्रदेश का विकास भूपेश जी
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा कार्यालय के सामने किसानो को धान की किमत दिलाने व खरीदी की समय बढ़ाने सहित किसानो से जुड़े अनेक मुद्दो को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाल कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले हज़रो की संख्या मे भाजपा पदाधिकारी ब कार्यकर्ता सहित किसानो को पुलिस ने कलेक्ट्रेट से 200 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर रोक लिया और गिरफ़्तारी की वही इस दौरान किसान व कार्यकर्ता उत्तेजीत नजर आये व बेरीकटिंंग हटाने का प्रयास करते नजर आये वही इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा की प्रदेश मे सरकारी धान खरीदी की व्यवस्था पूरी तरह से विफल साबित हुई है किसानो का न पुरा धान बिक रहा न ही समय से भुगतान हो रहा है आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है किसान के साथ ही आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त है सरकार अपने घोषणापत्र के वादो से मुखर रही है सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी व झूठ के पुलिंदो पर टिकी है ये प्रदेश की भूपेश सरकार न प्रदेश मे बेरोजगारो को रोजगार दे पा रही है न ही बेरोजगारी भत्ता कांग्रेस सरकार को पुरा धान खरीदने,बारदाना उप्लब्ध कराने और चुनावी वायदे याद दिलाने व ऐसी लबरी सरकार को उखाड़ फेकने का समय आ गया है प्रदेश मे लूट घुसखोरी और अत्याचार बढ़ गया है दो साल मे ही प्रदेश की जनता का इस सरकार से मोह भंग हो गया है कर्मचारी अपनी जायज माँगो के समर्थन मे लगातार हड़ताल पर बैठे हुये है विकास की बात करे तो प्रदेश मे सारे कार्य ठप पड़े हुये है यह सरकार सिर्फ बडे बैंको से राज्य की प्रतिभूति को गिरवी रख कर्जा ले प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के क्षेत्र मे किसान आत्महत्या कर रहे यह काफी निंदनीय व शर्मनाक घटना है , प्रदेश के मुख्यमंत्री को गेड़ी चडने व भौरा चलाने से फुर्सत नही है तो वो कैसे किसानो के हित के बारे मे सोचेगे वही सभा को जिला भाजपा संगठन प्रभारी भरत मटियारा ने भी सम्बोधित करते हुये प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निक्कमी सरकार निरुपित किया यह भूपेश सरकार गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता मे आयी है उन्होने कहा की सरकार किसानो का पुरा धान खरीदे और दो साल का बोनस सहित भुगतान करे तत्पश्चात सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने भी अपने उदबोधन मे कहा की जब इस सरकार की धान खरीदने की हैसियत नही थी तो वायदे क्यो किये ? धान न खरीदना पड़े इसके लिये पहले रकबा कम किया उसके बाद एक माह देर से खरीदी तथा अब बारदाने की कमी बता रहे है इस अवसर पर गौतम गोलछा,रुपसाय सलाम,नारायण मरकाम,विजय तिवारी,रतन दुबे,संजय नंदी,सुखराम पोडियाम,संदीप झा,मरण शील,प्रताप मंडावी,कमलजीत आहुजा,सुदीप झा,प्रभूनाथ देवांगन,संथनाथ उसेंडी,जैकी कश्यप,संजय तिवारी,जयप्रकाश शर्मा,अख्तर अली,सचिन जैनआकाश ठाकुर,रोशन गोलछा,प्रितेश जैन,मोती नाग,संध्या पवार,रीता मंडल,केसर निषाद,शान्ती ठाकुर,ममिता मांझी,भगवती हलधर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रो से हजारो की संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित किसान उपस्थित थे,

