पुलस्त शर्मा/ मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के वन विभाग परिसर में आज सुबह दो कौए मृत बरामद हुए थे जिसके बाद बर्ड फ्लू की दहशत से पूरे मैनपुर में देखते ही देखते सनसनी फैल गई। लोगो से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह वन परिसर के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने पहंुचे लोगो की नजर बरगद पेड़ के नीचे मृत कौवे के ऊपर पड़ी और लोगो ने इसे बर्ड फ्लू की आंशका से अनुविभागीय अधिकारी एवं पशु चिकित्सा विभाग को दिया गया है। पूरे मामले की सूचना एसडीम सूरज प्रकाश साहू को मिलते ही प्रसाशन सतर्क हो गया है। एसडीएम सूरज प्रकाश साहू ने बताया कि आसपास इलाके में सावधानी बरतने व मृत कौओं के जाँच के लिए पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है। सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजी गई है रिपोर्ट आने का इंतजार है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस पूरे घटना क्रम के बाद वन विभाग परिसर में हड़कंप मच गया लोग बर्ड फ्लू की दहशत के चलते सहमें हुए है।
मैनपुर वन विभाग परिसर में 2 कौओं के मृत पाए जाने से मचा हड़कंप
