मैनपुर

प्रधान पाठक के विदाई समारोह में पूरा ग्राम उमड़ पड़ा, बच्चो व ग्रामीणो ने जुलुस निकालकर भावुक मन से प्रधान पाठक को दी विदाई

Share this

प्रधान पाठक के विदाई समारोह में पूरा ग्राम उमड़ पड़ा, बच्चो व ग्रामीणो ने जुलुस निकालकर भावुक मन से प्रधान पाठक को दी विदाई

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 किमी दूर प्राथमिक शाला दबनई के प्रधानपाठक रंजीत सिंह ध्रुव शिक्षा विभाग में प्रेरणादायी 38 वर्ष सेवा अवधि के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर उनके सहकर्मी शिक्षकों एवं पालक ग्रामीणों द्वारा एक विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित शिक्षकों, पूर्व छात्रों, पालकों ने ध्रुव के सानिध्य में बिताये यादगार पलों का स्मरण किया। साथी शिक्षक, छात्र और पालकों ने भावुक मन एवं नम आंखों से अपने प्रिय शिक्षक को विदा किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि रंजीत ध्रुव जैसे शिक्षक बच्चों के साथ साथ समाज को भी सही दिशा दिखाने का कार्य करते हैं शिक्षा के क्षेत्र में इनका योगदान सराहनीय है। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानपाठक रंजीत ध्रुव ने कहा कि दबनई क्षेत्र के लोगो के साथ मेरा पारिवारिक संबंध है और इस क्षेत्र के लोगो ने मुझे कभी अपना घर परिवार की कमी महसूस नही होने दी और हर दुख दर्द में ग्रामीणो ने मेरा सहयोग किया है, जिस गांव में ग्रामीण जागरूक होते हैं वहां के शिक्षक सक्रिय रहते हैं जो विद्यार्थी नियमित स्कूल आते हैं वे विद्यार्थी निश्चित रूप से व्यक्तित्व निर्माण संस्कारो की शिक्षा ग्रहण करते हैं उन्होने भावुक होकर मिले सम्मान व सहयोग के लिए समस्त ग्रामवासियो, छात्र -छात्राओं व क्षेत्रवासियो का आभार व्यक्त किया, युवा नेता तुलसी राठौर ने कहा प्रधान पाठक रंजीत ध्रुव सर ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है और इनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा। इस अवसर पर सरपंच घनश्याम नागेश, भाजयुमो जिला मंत्री तुलसी राठौर, नंदनी नेताम, शिक्षक चिंताराम नेताम, विनय साहू, दिपक चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र ठाकुर, चमेली पटेल, चंचल साहू, ग्रामीण चंदन सिंह, रोशन राठौर, मिलन सिंह, नैन सिंह, सरस्वती बाई, गौकरण सिंह, बबीता नेताम, फागेश्वर नेताम, कुमारी बाई, शैलेन्द्री मरकाम, मीता ठाकुर, पुष्पा राठौर, ग्वालिन बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र गण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *