बिलासपुर वॉच

पौड़ी के रोजगार सहायक को हटाने की ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मांग

Share this

पौड़ी के रोजगार सहायक को हटाने की ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मांग

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने सोमवार को साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में दूर-दराज से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस कार्यक्रम में कुल 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मांगों और शिकायतों का समावेश था। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर ही निराकरण योग्य मामलों का समाधान किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। इस दौरान मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत पोड़ी के ग्रामवासियों और सरपंच ने आवास योजना में अनियमितताओं को लेकर रोजगार सहायक मन्नू यादव को हटाने की मांग की।कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम खुरदुर के शासकीय हाई स्कूल के व्याख्याता किरण कुमार गरघट ने कलेक्टर से 10 माह से लंबित वेतन दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि वेतन न मिलने से पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। कलेक्टर ने इस आवेदन को शिक्षा विभाग के डीईओ को भेजते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनपद पंचायत तखपुर की वन प्रबंधन समिति ने पौधारोपण स्थल से बेजा कब्जा हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने इस मामले को तखतपुर एसडीएम को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत खम्हरिया के सरपंच एवं ग्रामवासियों ने बताया कि वे पिछले 6 माह से जल चुके ट्रांसफार्मर के कारण बिजली संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने बिजली विभाग को लिखित जानकारी देने के बावजूद उचित कार्रवाई न होने की शिकायत की।कलेक्टर ने इस मामले को भी बिजली विभाग को भेजते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोरहा देवरी की सरपंच ने स्कूल में पदस्थ भूपेन्द्र बंजारे का अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग की। इसके अलावा बेलतरा तहसील के लखराम गांव की निवासी चंडीबाई ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। ग्राम मोहरा के निवासी देवी लाल रजक ने 13 वर्षों से तेंदूपत्ता कार्यालय वनविभाग में चौकीदार के पद पर कार्य कर रहे होने की जानकारी दी और पारिवारिक समस्याओं के कारण उन्हें इस पद से न हटाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने इस आवेदन को भी डीएफओ को भेजकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *