प्रांतीय वॉच

नेशनल अचीवमेंट सर्वे हेतु प्री टेस्ट प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में संपन्न

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर जिले की समस्त प्राथमिक शालाओं में कक्षा दूसरी से पांचवी तथा माध्यमिक शालाओं में कक्षा सातवीं आठवीं के छात्र छात्राओं का पढ़ना लिखना व सीखना सहित विभिन्न दक्षताओं के आकलन हेतु तथा नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु प्राथमिक माध्यमिक शाला में प्री टेस्ट का आयोजन पूरे जिले में एक दिन 21जनवरी को मोहल्ला क्लास में  जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय, डीएमसी आनंद गुप्ता  के कुशल मार्गदर्शन में किया गया  ! विकासखंड कांकेर के संकुल  डुमाली के 12 प्राथमिक व 4माध्यमिक शाला में   परीक्षाओं का आयोजन किया गया जिसके लिए सभी शिक्षक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए किया गया !सफल आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन बीआरसी डीके भास्कर संकुल समन्वयक हेमेंद्र साहसी के द्वारा मानीटरींग करते हुए कुशल मार्गदर्शन दिया गया  सफल आयोजन में प्रधानाध्यापक गोविंद सार्वा श्रीमती सावित्री हिरवानी धनराज टांडिया अरुण जैन श्रीमती गिरजा सलाम,श्रीमती कुसुम कुजुर,  पवन कुंजाम ,श्रीमती हेमेश्वरी साहू श्रीमती सविता यादव, शिवनारायण नेताम सुनील  ध्रुव जितेन सिंह ठाकुर मुकुंद राम सॉरी श्रीमती शायरा बानो श्रीमती दुलारीन उईकेे श्रीमती महाबती बागे का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिला मानिटरिंग टीम सदस्य सुश्री नेहा व सहायक जिला समन्वयक श्री पंकज श्रीवास्तव , दिनेश नाग  द्वारा परीक्षा की मानिटरिंग करते हुए माध्यमिक शाला डुमाली में संचालित परीक्षा का   सुव्यवस्थित ढंग से किए जाने पर शिक्षकों को बधाई दी मूल्यांकन तीन दिवस में पूर्ण किया जाएगा तथा बच्चों का स्तर अनुरूप उपचारात्मक शिक्षा दी जाएगी।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *