तस्वीर में दिखाई देने वाला खाली सा प्रांगण रायपुर के प्रसिद्ध माँ महामाया माता मंदिर का है
3 अक्टूबर 2024 से नवरात्र प्रारंभ होने वाला है उस वक्त तस्वीर में खाली सा दिखने वाला प्रांगण भक्तों की भीड़ से खचा खच भरा होगा
जिस भीड़ को मंदिर ट्रष्ट के सदस्य व प्रशासन द्वारा मिले सहायता से समाहला जाता है
मंदिर मे पूरे 9 दिन महामाया माता का मान गुण भक्तों द्वारा बहुत अछे से किया जाता है
11000 से अधिक जोत (दिये) जलाये जाते है जो 9 दिनों तक लगातार जलते है
और रोज़ भजन मंडलियो द्वारा भजन व जागरता किया जाता है
मंदिर ट्रष्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम:-
अशिवन शुक्ल 1 गुरुवार दिनांक 03/10/2024 को प्रतिपदा-ज्योति कलश स्थापना एवं प्रज्वलन मध्याह्न् 11:36 से 12:24 के मध्य
अशिवन शुक्ल 7 गुरुवार दिनांक 10/10/2024 को
सप्तमी – महानीशा पूजन
अशिवन शुक्ल 8 शुक्रवार दिनांक 11/10/2024 को
अष्टमी पूजन प्रारंभ प्रातः 9 बजे से
हवन प्रारंभ प्रातः 10 बजे से
पूर्णाहुति मध्यान्ह 1 बजे ज्योति विसर्जन (रात्रि मे)
अशिवन शुक्ल 9 शनिवार दिनांक 12/10/2024
नवमी -कन्या पूजन उपरांत राजभोग-भंडारा