रायपुर :- काफ़ी समय से विलंबित नियमतिकरण प्रक्रिया एवं प्रकरणो का समाधान करने की आग्रह करने एंजिनीर असोसीएशन के सदस्य भाजपा कार्यालय पहुँचे जहाँ उनकी भेंट मंत्री महोदय ओ पी चौधरी जी से हुई।
जहाँ मंत्री महोदय ने लंबित प्रकरण निरस्त्र ना करने का आश्वासन दिया और जल्द ही उसके नियमो में त्रुटि कर समाधान करने की बात कही । साथ ही शहरो में हो रहे अवैध प्लाटिंग तथा अवैध निर्माण के मुद्दे पर भी चर्चा हुआ।
एंजिनीर असोसीएशन के सदस्य भाजपा कार्यालय पहुँचे जहाँ उनकी भेंट मंत्रीओ पी चौधरी जी से हुई
