कुसमी

नगर पंचायत कुसमी में स्वच्छता ही सेवा के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।

Share this

नगर पंचायत कुसमी में स्वच्छता ही सेवा के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।

कुसमी/वॉच ब्यूरो(फिरदौश आलम)बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी में स्वच्छता सेवा अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमे माध्यमिक शाला कस्तूरबा गांधी कुसमी की 50 छात्राएं ने भाग लिया,
छात्राएं हाई स्कूल खेल ग्राउंड से स्थानीय बस स्टेण्ड होते हुए खेल ग्राउंड में समापन किये, जिसमे प्रथम स्थान इशिका कश्यप ने लाया दूसरा स्थान प्रेमकली नगेसिया ने और तीसरा स्थान चिंता सिंह ने लाई, सभी को अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरिया ने शिल्ड व पुरस्कार दिए साथ ही मण्डल अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तीनो विजेताओं को पांच – पांच सौ रूपए नगद पुरस्कार दिए,व पहले स्थान से लेकर दसवे स्थान लाने वाले सभी विजेता उप विजेताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद गुप्ता ने एक – एक सौ रूपये नगद पुरस्कार दिये,अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरिया ने,उपस्थित अभी को स्वच्छता के प्रति सपथ दिलाए


*भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल*
नगर पंचायत की ओर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा संकल्प 2024 व मैराथन दौड़ आयोजित की गई थी जिसमें स्कूली छात्राएं के द्वारा हाई स्कूल ग्राउंड से बस स्टैंड होते हुवे ग्राउंड पहुचे जिसमें तीन बच्चे प्रथम आए साथ ही सभी बच्चियों को संतावना पुरुस्कार दिया गया, उन्हें यह संकल्प दिलाया गया अपने नगर को अपने घर को अपने शहर को स्वच्छ रखना है साथ ही 100 लोगों के शपथ दिलाएंगे की अपने घर नगर को कैसे स्वच्छ रखना है।
*सी एम ओ कुसमी अरविंद विश्वकर्मा*
17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से देश भर में कार्यक्रम चल रहा है,उसी क्रम में नगर पंचायत कुसमी में आज मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कस्तूरबा की बालिकाएं दौड़ में भाग लिए, स्कूल ग्राउंड से ले करके प्रशिक्षालय बस स्टैंड होते हुए वापस स्कूल ग्राउंड आए है, साथ ही स्वच्छ रखने का शपथ भी लिए हैं स्वच्छ रखने का संदेश भी दिए हैं, और मैराथन दौड़ में तीन बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड जो आए हैं उन्हें नगर पंचायत के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया, साथ ही सभी को संतावना पुरस्कार दिया गया।
*अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरिया*
यह जो कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है, 17 सितंबर 2024से 2 अक्टूबर 2024 तक जब हमारे देश के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए तो उन्हीं के द्वारा यह बहुत ही सुंदर सा प्रयास किया गया था, एक कदम स्वच्छता की और उसी दिन से भारत में हमने यह देखा और महसूस किया लगभग सभी लोगों में स्वच्छता को लेकर काफी जागरुकता जो है फैली हैं, पहले अधिकतर लोगों के घर में शौचालय नहीं हुआ करता था, तो सबसे पहले स्वच्छता ही सेवा है जिसके संकल्प की ओर आगे बढ़े और सबके घर में शौचालय बनाया गया, लोगों के दिनचर्या में उसको शामिल किया गया, ग्रामीण अंचलों में जो शौचालय का उपयोग नहीं करते थे, उनके लिए चरण वध तरीके से देखे, और अन्य व्यक्ति जो भी गंदगी करते हैं उनको भी रोकना है,जो शपथ हमने लिया हैं उसे भी क्रीवांवित भी करना है, साथ ही हमको सौ व्यक्तियों से भी शपथ करवाना है, ताकि यह जो चैन है उसके माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक तक जो स्वच्छता की सेवा है संकल्प है पहुँचे, यह जो पहल है केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार का भी है , सभी नागरिकों से यहां पर उपस्थित सभी व्यक्तियों से सभी से मेरा आग्रह रहेगा कि यह जो है स्वच्छता की सेवा संकल्प अगले सौ सौ व्यक्तियों से भी करवाये और यह दृश्य संकल्प होकर चले कि न हम स्वयं किसी प्रकार का गंदगी करेंगे और ना किसी व्यक्ति की गंदगी करने देंगे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरिया, थाना प्रभारी जीतेन्द्र जायसवाल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कुसमी अरविन्द विश्कर्मा,जिला उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल, मंडल उपाध्यक्ष अशोक सोनी, विनोद गुप्ता, इम्तियाज अंसारी,सफाई कर्मी, व जनपद पंचायत के कर्मचारी, व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *