➡️ आम आदमी पार्टी ने एडीएम को सौपा ज्ञापन
राजनांदगांव (छत्तीसगढ वाच)। शासन प्रशासन जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा रहा है।मरीज को प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट लेबोरेटरीज में भेजा जा रहा है जहां उन्हें अनावश्यक रूप से भारी खर्च करने पड़ रहे हैं। इन दोनों सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर मन लगाकर सेवाएं नहीं दे रहे हैं और प्राइवेट नर्सिंग होम में जाकर दोहरी कमाई करने में मस्त है। राज्य में भाजपा और कांग्रेस ने अपने शासनकाल में अपने-अपने शासन काल में सुविधाएं बढ़ाने ध्यान नहीं दिया और नहीं विपक्ष में रहते एक दूसरे पर दबाव डाला। ऐसी स्थिति में मरीज विशेष कर गरीबों की जान खतरे में पड़ रही है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेश तिवारी ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के नाम एडीएम इंदिरा देवहारी को ज्ञापन सौपते हुए जल्द ही सीटी स्कैन मशीन जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराने सहित व्यवस्था सुधारने की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया है नहीं तो उग्र आंदोलन चेतावनी दी है।
श्री तिवारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में असुविधाओं पर लगातार मरीजो और जनता द्वारा लगातार शिकायत सामने आ रही है। हमारी टीम द्वारा पड़ताल किये जाने पर असुविधाओं का पता चला है। मरीजो के सामने बड़ी समस्या लगातार बनी हुई है, बिना सिटी स्केन के डॉक्टर ईलाज नही कर पा रहे है। ऐसे में मरीज निजी डायनोस्टिक पहुँचकर मोटी रकम खर्च कर रहे है। वही शहर में आधे दजन के अधिक डायनोस्टिक सेंटर सिटी स्केन में लाखों कमा रहे है। जिसमें डॉक्टर अपनी पर्ची के हिसाब से लाल हो रहे है। गरीब मरीजो के जेबों पर भारी पड़ रहा है उन्हें भारी आर्थिक क्षति पहुँच रही है। मेस भोजन पर लगातार क्वालिटी पर सवाल खड़े हो रहे है। छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर प्राईवेट हॉस्पिटल पर रिफर किया जा रहा है। जिसमें पदस्य डॉ. कमीशन खोरी के संदेह में आने लगे है। डॉक्टर ड्यूटी के बाद प्राईवेट नर्सिंग होम में पायें जाते है। डॉक्टर एक ही समय वार्ड में जाते है। दोनों समय अपनी सेवाऐं नही दे पाते है। मरीजो को जूनीयर डॉक्टरों के भरोसे छोड़ दिये जाते है। प्राईवेट हॉस्पिटलों में मरीजो से मोटी रकम जमा करवा के एवं आयुष्मान कार्ड से भी ईलाज करते है ओर बिल भी नही दिया जाता।नार्मल ब्लड भी मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय पर जांच के लिए भटकाते है बाहर से जांच करवाया जाता है। गरीब मरीजों के जेब से हजारों निकाला जा रहा है। दोनो हॉस्पिटलो का लैब संचालकों से साँठ-गाँठ संदेह होता है। जीवन रक्षक दवाईयाँ नही मिल पाती बाहर से मरीजों को खरीदना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर एवं शासन प्रशासन से अग्रह किया है कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में सिटी स्केन एवं अन्य आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करावीं जावें नही तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन की तैयारी करेगी । इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेश तिवारी के साथ , अशोक चौबे कोषाध्यक्ष, श्रीमती चित्र गुरुदेव लोकसभा अध्यक्ष विक्रांत उमरे कार्यकर्ता, सर्वजीत सिंह भाटिया वरिष्ठ सलाहकार सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।