अज्ञात वाहन की टक्कर से पांच गायों की मौत
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पांच गायों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तखतपुर-खम्हारिया मार्ग पर घटी, जहां एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठी गायों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर पड़े शवों से टकराकर एक बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसे गंभीर हालत में डायल 112 द्वारा मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। स्थानीय गौ रक्षक कोमल सिंह ठाकुर ने इस घटना को हत्या की संज्ञा दी है और सख्त कार्यवाही की मांग की है। उनका आरोप है कि यह घटना जानबूझकर की गई है। तखतपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन की तलाश शुरु कर दी है।