सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा के अथक प्रयास से नगर पंचायत कुसमी में 91.50 लाख की कार्य स्वीकृत हुई।
कुसमी/ वॉच ब्यूरो (फिरदोश आलम)सामरी विधानसभा के लाडली विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा सामरी विधानसभा कि पहली महिला विधायक हैं, यह अपनी विधानसभा छेत्र कि समस्या को हमेसा ही निराकरण करते आए है,चाहे वह गांव कि समस्या हो या शहर कि समस्या हो सभी को अपने अथक प्रयासों से निरंतर ही समाधान करते आए है,उसी क्रम में नगर पंचायत कुसमी के विकास के लिए अपने अथक प्रयास से तहसील चौक से शिव चौक तक विद्युतीकरण 13.26 लाख कि और कुसमी नगर वासियो को इंटेकवेल में मोटर नया नही होने के वजह से काफ़ी लोगो को पानी नही नीलता था, जिसके लिए इंटेकवेल में टरबाइन पम्प मोटर स्थापना हेतु 18.67 लाख रूपये व तहसील चौक से बस स्टेण्ड तक ढक्कन सहित आर सी. सी. नाली निर्माण हेतु 21.14 लाख रूपए, तहसील चौक से बस स्टेण्ड तक मुख्य सडक के दोनों ओर पथवे निर्माण हेतु 15.32 लाख रूपए, वाड क्रमांक 07 व 13 में बस स्टेण्ड से रेस्ट हाउस तक सी. सी. रोड निर्माण हेतु, 16.77 लाख रूपए, व नगर पंचायत के सामने निर्मित शॉपिंग कांप्लेक्स के पीछे धारक दीवाल निर्माण हेतु 6.34 लाख रूपए विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने 6 निर्माण कार्य हेतु 91.50 लाख रूपए अपने अथक प्रयासों से स्वीकृति काराए।