महिलाओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ महिलाओं की जनजागृति रैली
बिलासपुर।गणेश नगर वार्ड नंबर 46 में स्थित अन्नपूर्णा कॉलोनी,दया विहार एवं ज़ीनत विहार के महिलाओं तथा बच्चों के द्वारा देश में हो रहे महिलाओं के ऊपर उत्पीड़न अत्याचार के खिलाफ विरोध स्वरूप समाज में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से रैलि निकाली गयी यह रैलि अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन से प्रारंभ हो कर हेमू नगर चौक तक एवं वापस अन्नपूर्णा विहार शिव मंदिर में समाप्त हुई, इसमे अपने बच्चों को संस्कार देने के साथ-साथ बच्चियों को सुरक्षित रहने का पैगाम दिया गया, इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी सहभागिता दी मुख्यरूप से जे मीरा राव, रश्मि बंजारे, संगीता चटर्जी, पी ज्योती, शीला चटर्जी, जे सविता, पी लक्ष्मी, रेखा राणा, संपा मुखर्जी, ए अनुराधा, संचिता, भावना चौधरी, रेणुका जायसवाल, चंपा देवी, जायसवाल, मनोरमा कुमारी, ज्ञानेश्वरी, झरना बिस्वास, सुप्रिया दास, रचना नंदी, अंजू मंडल, रीना बनर्जी, पिंकी राय, चैताली दास, रितु राउत, जे कुमारी राव, नंदनी, पार्वती दुबे एवं अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।