सुकमा। जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। एक महिला सहित कुल 5 नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है।यह आत्मसमर्पण नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर और अंदरूनी क्षेत्रों में पुलिस कैंपों के निर्माण की वजह से हुआ है। इन नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराने में पोलमपल्ली थाना बल, 208 कोबरा बटालियन और 188 बटालियन के जवानों की विशेष भूमिका रही।आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के इस कदम को सुरक्षा बलों के प्रभावी रणनीतिक प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत हैं।
- ← रेलवे नॉर्थ इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह
- महिलाओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ महिलाओं की जनजागृति रैली →