खरगोन-बता दें कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर, भोपाल में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। मेडिकल बुलेलिटन के अनुसार राजधानी भोपाल में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। इनमें से राजभवन में फिर से 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके अलावा जीएमसी के स्टाफ क्वार्टर से भी 3 मरीज मिले। वहीं हॉटस्पॉट बने शाहजहांबाद से 5 और नए मरीज मिले हैं।इधर इंदौर की कोरोना अपडेट की बात करें तो यहां 36 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,543 हो गई है। इनमें से 3367 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं तीन और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 214 हो गई है। जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 962 है।