संत कबीर नगर, सिरगिट्टी के निवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए जोन कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर|संत कबीर नगर वार्ड नंबर 11 सिरगिट्टी नगर निगम बिलासपुर सीमा में आता है यहां के रहवासी नगर निगम की मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यहां लोगों के आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं है नाली नहीं है घरों का पानी बाहर बह रहा है बरसात के दिनों में तो घर के अंदर तक पानी घुस जाता है यहां के रहवासी संजीव पाल का कहना है कि यहां करीब 25 से 30 मकान हैं सभी मकानों की घर का गंदा पानी, सीवरेज का पानी मैदान में घर के बाहर बहता रहता है जिससे आने-जाने में बहुत तकलीफें होती है। रोड नाली के लिए इसके पहले भी हमने नगर निगम को आवेदन दिया परंतु आज तक इसका निराकरण नहीं हुआ बरसात के दिनों में कीड़े मकोड़े सांप बिच्छू घर के अंदर आ जाते हैं अभी वर्तमान में रुका हुआ गंदा पानी की वजह से मच्छरों का पैदावार बहुत अधिक हो गया है मलेरिया,डेंगू आदि बीमारी भी यहां के लोगों को हो रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर हमने आज वार्ड पार्षद रवि साहू के माध्यम से जोन कमिश्नर तिफरा परवेश कश्यप को ज्ञापन दिया है वार्ड पार्षद एवं लोगों की उपस्थिति में जोन कमिश्नर ने कहा कि हम सर्वे करा कर इंस्ट्रूमेंट बनाकर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करेंगे। यहां के निवासी वेणुगोपाल ने कहा कि हम विगत कई वर्षों से निवास कर रहे है परन्तु अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
यहां सड़क नहीं है, जिस कारण गाडियों के आने जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है एवं जो कच्ची सडक बनी है वहां पानी का जमाव हो जाता है, बरसात होने पर लोगों का घर से निकलना मुश्कील हो जाता है, जिस कारण बच्चों का स्कूल जाने से वंचित हो जाते है और पानी जमा होने पर उसी पानी में अनेको प्रकार के जहरीले कीट पैदा होते है। जिससे बहुत गंभीर बीमारियां हो रही है।