छत्तीसगढ़ कॉलेज के लॉ विभाग के छात्रों की हुई जीत! महाविद्यालय प्रबंधक ने दोगुनी फीस वृद्धि का फैसला लिया वापिस।
रायपुर । राजधानी रायपुर के जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज में लॉ विभाग LLB तीसरे और पांचवे सेमेस्टर और LLM तीसरे सेमेस्टर के छात्रों नवीनीकरण के नाम पर लॉ की फीस बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। इसे लेकर विगत दिनों विद्यार्थियों ने भारी प्रदर्शन किया था। साथ ही विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, राज्यपाल निवास कार्यालय, उपमुख्यमंत्री निवास कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों ने कहा कि प्रवेश के समय फीस 27 सौ रुपए थी जिसे बढ़ाकर नवीनीकरण के नाम पर 5,440 रुपए कर दिया गया है। जिसके कारण ग्रामीण अंचल के मध्यम परिवार के विद्यार्थी लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। वे फीस पटाने में असमर्थ था। इसके कारण छात्र-छात्राएं लगातार मांग कर रहे थे। कि बढ़ाए गए फीस को रद्द कर पुरानी फीस को लागू करने की मांग किया जाए।
इसको लेकर कर शनिवार को महाविद्यालय प्रबंधन के साथ नीलकंठ मारकंडे, तुकेश रात्रे, मनीष रात्रे, रोहन बंजारे सहित अन्य छात्रों का प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुआ। इसमें महाविद्यालय प्रबंधन ने केवल LLB का तीसरे और पांचवे सेमेस्टर 1300 रुपए फीस कम करने का निर्णय लिया। इसके बाद भी साथ छात्रों ने नहीं माना और आगामी 27 अगस्त को आंदोलन करने की निर्णय लिया था।
उसके बाद आज सोमवार को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि सत्र 2024-2025 में LLB भाग दो एवं LLB भाग तीन तथा LLM भाग दो का प्रवेश नवीनीकरण पूर्ववत निर्धारित शुल्क के साथ ही किया जायेगा।
महाविद्यालय प्रशासन समिति, प्राचार्य, लॉ विभाग के सभी प्राध्यापक के प्रति लॉ विभाग के विद्यार्थी नीलकंठ मार्कण्डेय, मनीष कुमार रात्रे, तुकेश रात्रे, रोहन बंजारे, निखिल मांडले, सम्मित भतपहारी, फैलेंद्र ध्रुव, प्रणय नेताम, प्रदीप धृतलहरे सहित सभी विद्यार्थियों धन्यवाद ज्ञापित किया।