अरपा रपटा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे बदमाश को चाकू के साथ पकड़ा गया
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हथियार लेकर खौफ पैदा करने की कोशिश में पुलिस ने दयालबंद निवासी भोला खान उर्फ याकूब खान को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि रात में एक लड़का रपटा पुल के पास हैप्पी स्ट्रीट के सामने मेन रोड में हाथ में चाकू लेकर घूम रहा है और उसे लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका भी रहा है, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी याकूब खान को पकड़ा, जिसके पास से चाकू भी मिला है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ज्ञात भी हो कि स्थानीय अरपा रपटाऔर हैप्पी स्ट्रीट के पास संदिग्ध और सामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है, जिसे पुलिस विभाग को तत्काल संज्ञान में लेते हुए यहां पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगानी चाहिए। वैसे भी इस इलाके में हैप्पी स्ट्रीट बन जाने के बाद महिलाओं और बच्चों बुजुर्गों का आना-जाना लगा रहता है। जो कभी भी इन सामाजिक तत्वों के हरकत से खतरे में आ सकते हैं।